पैन इंडिया अवेयरनेस की जानकारी दी – खण्डार

पैन इंडिया अवेयरनेस की जानकारी दी
खण्डार 4 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वाधान में पैनल अधिवक्ता नागाराम मीणा द्वारा बैवेक्स के माध्यम से ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पैन इंडिया अवेयरनेस कैपियन के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही नालसा की दस स्कीमों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की एवं महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा कोविड-19 से बचाव के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए आमजन को 2 गज की दूरी बनाए रखने तथा मास्क का उपयोग करने के लिए जागरूक किया।