गंगापुर सिटी : ऐतिहासिक महत्व के हनुमान मंदिर का जीर्णोदार  

ऐतिहासिक महत्व के हनुमान मंदिर का जीर्णोदार

गंगापुर सिटी – चूली की बगीची स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोदार एवं विस्तार हेतु आयोजित मंदिर विकास समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि 150 साल पुराना ये मंदिर गंगापुर की धरोहर है, जहां अंता – बारा जिला झालावाड़ से प्रतिवर्ष बंजारा समाज के 400-500 लोग नवरात्राओ में आते है । उनकी मान्यता है कि उनके पूर्वज लक्खी बंजारा यहां डेरा डालते थे ओर हनुमान जी महाराज की शरण में विश्राम करते थे । बैठक में तय किया गया कि मंदिर सहित मेला ग्राउंड को भी सरकार के सहयोग से विकसित करने का निर्णय लिया गया ।

यह भी पढ़ें :   कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन-सवाई माधोपुर

इसी परंपरा के अनुरूप प्रतिवर्ष बंजारा समाज के लोग यहां आते है । उनके ठहरने एवं मंदिर पर नवरात्राओ में आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व विधायक के आह्वान पर आज बस्ती सहित पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर स्वयं ,स्थानीय सरपंच काडूराम जी गुर्जर ,मोहन जी सैनी ठेकेदार ,जिला परिषद सदस्य पुखराज जी सलेमपुर , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दयाराम जी गुर्जर ,लक्ष्मण जी भोपा ,सरफुद्दीन टीटी आदि के सहयोग से 1,51000 ( एक लाख ईक्यवान हजार ) रुपए की आर्थिक सहायता एकत्रित की गई ।

यह भी पढ़ें :   सांकेतिक विरोध धरना- प्रदर्शन

बैठक में सर्वप्रथम पूर्व विधायक सहित अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।इस बैठक में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित मोहन जी ठेकेदार , काडूराम जी सरपंच ,पुखराज जी सलेमपुर , बाबूलाल जी ,दयाराम जी डायरेक्टर ,सरफुद्दीन जी टीटी ,खालिद चाचा ,राधेश्याम जी ,सत्यनारायण जी ,रामकरण ड्राइवर ,रमेश मीणा ,रामचरण सैनी ,कपोरी ,किशोरी जी ,अर्जुन जी ,रमेश जी माली आदि लोग उपस्थित थे ।