प्रियंका गांधी ने किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, CRPF लिखेगा गृह मंत्रालय को पत्र
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे के दौरान हुए सुरक्षा उल्लंघन को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कांग्रेस महासचिव और केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखेगा. इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. सीतापुर में हिरासत में लिए जाने से पहले प्रियंका रविवार रात कम से कम 3 बार सुरक्षा घेरे से बचकर निकली थीं. केंद्र ने गांधी परिवार से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप सुरक्षा वापस ले ली थी. इसके बाद प्रियंका को नवंबर 2019 में CRPF ने Z प्लस सुरक्षा दी थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम सुरक्षा पाने वाले और गृह मामलों के मंत्रालय को सुरक्षा उल्लंघन के मामले में पत्र लिखेंगे. सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करता है तो हम उल्लंघन करने वाले प्रोटेक्टी को इसके संबंध में लिखते हैं और गृह मंत्रालय को भी इसके बारे में सूचित किया जाता है. सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को सीआरपीएफ मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि कैसे प्रियंका 3 बार सुरक्षाकर्मियों से बचकर निकलीं और लखनऊ निकलने से पहले उन्हें जानकारी नहीं दी.