कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थायें जॉंची
मरीजों से लिया फीडबेक
सवाई माधोपुर, 7 अक्टूबर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों, उनके अटैंडेंट, चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ से व्यवस्थाओं और इलाज सम्बंधी फीडबैक लिया।
कलेक्टर ने मरीजों से निःशुल्क दवा और जॉंच के लाभ मिलने के संबंध में मरीजों से जानकारी ली। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न प्रकार की चिकित्सा जॉंच की रिपोर्ट मिलने की समय सीमा तथा प्रक्रिया के सम्बंध में पूछताछ की।
फीडबैक में पीएमओ ने बताया कि डेंगू के 22 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इस पर कलेक्टर ने सतत निगरानी रखकर बेस्ट उपचार के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएमएचओ को स्थानीय नगरीय निकायों और पंचायती राज विभाग से समन्वय कर एंटी लार्वा गतिविधि और बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले परामर्श और लाभ, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना आदि के सम्बंध में भी पूछताछ की। कलेक्टर ने पीएमओ को सफाई की व्यवस्था को अधिक दुरस्त करने तथा मरीजों को अधिक से अधिक सेवाभाव के साथ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंध मंें निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, पीएमओ डॉ बीएल मीना भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षणः कलेक्टर ने सामान्य चिकित्सालय परिसर की धर्मशाला में संचालित इंदिरा रसोई का भी औचक निरीक्षण किया तथा रसोई में पकाए गए भोजन की गुणवत्ता जांच की। कलेक्टर ने इंदिरा रसोई संचालक से भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से भी फीडबेक लिया।