कौशल्या को मिला दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, अब इससे होंगे कई काम
सवाईमाधोपुर, 8 अक्टूबर। जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीना ने मित्रपुरा कैम्प में कौशल्या पत्नी श्रीनारायण को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किया तो कौशल्या के साथ ही अन्य ग्रामीणों की भी बडी चिन्ता दूर हुई।
बीमारी के चलते चिकित्सकों को कौशल्या की एक टांग ऑपरेशन कर काटनी पडी। अब उसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बन गया है तो व्हील चौयर मिल जायेगी। 1-2 दिन में दिव्यांगता पेंशन स्वीकृत हो जायेगी। उसे निःशुल्क रोडवेज पास भी मिल जायेगा।
कौशल्या ने बताया कि बीमारी से बचकर लौटी हूं, यह मेरा नया जीवन है लेकिन इस नये जीवन को संवारने में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुझे अब काफी सुविधायें मिलेंगी, जिससे जिन्दगी आराम से कट जायेगी। मुख्यमंत्री जी ने जो सहारा दिया है, उसके लिये मैं उनको दुआयें देती हूं।