खाद की किल्लत सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन 

 खाद की किल्लत सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
सवाई माधोपुर 11 अक्टूबर। किसानों की रबी की बुवाई में डीएपी खाद बड़ी बाधा बना हुआ है। भारी किल्लत और कालाबाजारी से डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है। डीएपी की पूर्ति करने के लिए आज किसान आंदोलन भूप्रेमी परिवार से जुड़े किसानों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
भूप्रेमी प्रेमराज हिन्दवाड़ ने बताया कि ज्ञापन में बिजली कटौती और बारिश में बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की भी मांग की गई है। लखीमपुर में हुए किसान हत्याकांड को लेकर 12 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट के सामने धरने स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आंदोलन से जुड़े लोग और किसानों द्वारा शहीद हुए किसानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। 15 अक्टूबर को कलक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और कृषि मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा। 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रेक पर ट्रेनें रोकी जाएगी।