बिजली व पेयजल की अत्यधिक गंभीर समस्याओं को लेकर फूटा जनाक्रोश
भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी द्वारा चल रहे जन जागरण अभियान के अंतर्गत सालोदा क्षेत्र में स्थित अर्जुन पैलेस में आमजन व कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद के माध्यम से बिजली कटौती व पेयजल की आपूर्ति के सम्बंध में विभाग की लापरवाही को लेकर कर्मचारी कॉलोनी, शिवपुरी ए-बी और सालोदा क्षेत्र के गंगापुर शहर के आमजन की बैठक ली गयी जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर साथ ही विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना ,जिला महामंत्री मनोज बंसल, कार्यक्रम संयोजक विनोद अटल रहे भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि जनता का धैर्य बिजली व पेयजल की समस्याओं के संदर्भ में टूट चुका है जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह अधिक समय तक चलने वाला नहीं है प्रशासन को चेतावनी देते हुए उन्होंने प्रशासन को उक्त बिजली व पेयजल की समस्याओं के उचित समाधान के लिए दिए गए 15 -20 दिवस की तय समय सीमा 18 अक्टूबर से पूर्व समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहते हुए समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना,जिला महामंत्री मनोज बंसल ,कार्यक्रम संयोजक विनोद अटल व पार्षद धनसिंह मावई द्वारा भी आमजन को बिजली व पेयजल से संबंधित समस्याओं पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए संघर्ष करने के लिए कहा गया इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव ,प्रवक्ता धनेश शर्मा, पार्षद विकास ठेकला,राजेश मावई पार्षद, रेवती मावई पार्षद, सुनिता मीणा पार्षद,पार्षद शिवहरी मीणा, विनोद गुप्ता पार्षद, मिथलेश व्यास, दिलीप तिवारी, दिनेश, सूरजमल जाट, डा. निर्मल शर्मा, कीर्ति गर्ग, सुशीला, गीता,विमलेश शर्मा और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व आमजन पुरुष, महिला व बच्चे उपस्थित रहे