नकल प्रकरण: बत्तीलाल सहित पांच आरोपी पुलिस रिमांड पर सौंपे
गंगापुरसिटी। रीट परीक्षा 2021 नकल प्रकरण में गिरफ्तार पांच आरोपियों को मंगलवार को एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया। सभी आरोपियों को पांच दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। अभियोजन अधिकारी अशोक कुमार मीना ने बताया कि एसओजी द्वारा गिरफ्तार आरोपी बत्तीलाल मीना, शिवदास उर्फ शिवा मीना, रवि कुमार जीनापुर, पृथ्वीराज मीना व रवि पागडी को न्यायालय में पेश किया गया। एसओजी की ओर से दस दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा की मांग की गई थी। इस पर सभी आरोपियों को पांच दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। आरोपियों को फिर से 17 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। आरोपियों को एसओजी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतवीरसिंह के नेतृत्व में टीम ने प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि बत्तीलाल मीना व शिवदास को केदारनाथ से गिरफ्तार किया गया था, जबकि अन्य तीन आरोपी रवि कुमार जीनापुर, पृथ्वीराज मीना व रवि पागडी को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। एसओजी को अभी पुलिस अभिरक्षा में सौंपे गए आरोपियों से पूछताछ करनी है। गौरतलब है कि कोतवाली थाना पुलिस व एसओजी ने 26 सितम्बर को रीट परीक्षा में नकल प्रकरण का खुलासा किया था। इसके बाद से एसओजी की ओर से लगातार कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अपरलोक अभियोजक मोहसिन खान ने बताया कि मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रही महिला आरोपी उषा, मनीषा, सीमा व लक्ष्मी की जमानत याचिका को अपर जिला सैशन न्यायाधीश संख्या एक ने निरस्त कर दिया है।