पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर मुखयमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

ज्ञापन सवाई माधोपुर 11 नवम्बर 2021

पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर आज गुरुवार को सवाई माधोपुर में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए दीपावली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल डीजल पर 5 रुपये व 10 उत्पाद शुल्क कम करने की घोषणा कर आमजन को राहत दी है ,केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों से भी पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने का आग्रह किया गया है । जिसके चलते देश के कई राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा वेट कम कर आमजन को राहत दी गई है । मगर राजस्थान की काँग्रेस सरकार द्वारा अभी तक पेट्रोल डीजल पर वेट कम नही किया गया है । मुख्यमंत्री पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने की बजाय इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे है । राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर वेट कम नही करने से राजस्थान देश का सबसे महंगा पेट्रोल डीजल बेचने वाला राज्य बन गया है । भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर वेट कम कर आमजन को राहत देने की मांग की है ।

यह भी पढ़ें :   ऑक्सीजन सिलेंडर में आग लगने से दंपत्ति झुलसे – गंगापुर सिटी

रामकेश मीणा, प्रदेशमंत्री भाजपा युवा मोर्चा