बामनवास -खेतों में निकला 10 फिट लंबा कोबरा ,लोगों ने समझा अजगर।

बामनवास -खेतों में निकला 10 फिट लंबा कोबरा ,लोगों ने समझा अजगर।
बामनवास -बामनवास उपखंड के गांव रानीला में आज सुबह खेतों में एक 10 फीट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया ।लोगों ने पहले उसे अजगर समझा और वन विभाग की टीम को सूचना दी ।किसान गोलू बेरवा ने बताया कि जब सुबह अपने खेतों में गया तो उसे खेत की बाड़ में एक 10 फीट लंबा अजगर जैसा सांप दिखाई दिया ।उसने तुरंत बामनवास उपखंड अधिकारी को इसकी सूचना दी तथा ग्रामीणों को बताया। इस पर वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ देर में जब वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो उस सांप का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू करने के बाद पता चला कि वह अजगर नहीं बल्कि 10 फिट लंबा कोबरा सांप था। जिसे वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई ।बामनवास रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि उन्हें किसी खेत में अजगर निकलने की सूचना मिली लेकिन रेस्क्यू करने के बाद पता चला कि यह 10 फिट लंबा खतरनाक जहरीला कोबरा सांप था।

यह भी पढ़ें :   श्रमिक संख्या 150 से बढाकर 400 करें- जिला कलेक्टर

देखें लाइव विडियो