रैली निकाल बालश्रम नही कराने के लिए किया जागरुक
सवाई माधोपुर 15 नवम्बर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के दूसरे दिन आज प्रेम मन्दिर कॉलोनी स्थित रिजनल स्कूल से बच्चों के साथ रैली निकालकर जिले को बालश्रम मुक्त बनाने के लिए लोगो को जागरुक किया।
बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार बाल अधिकार सप्ताह एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में मर्सी आश्रय गृह एवं चाइल्डलाइन के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकालकर बाल संरक्षण का सन्देश दिया गया। बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनील कुमार गर्ग एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य अंकुर गर्ग ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली सिविल लाइन, कलेक्ट्ररी होते हुए बजरिया के मुख्य मार्गो में जागरुकता सन्देश देते हुए अपने गतव्य तक पहॅुची जहॉ चाइल्डलाइन के कोर्डीेनेटर हरिशंकर बबेरवाल, कपिल स्वर्णकार, दशरथ बैरवा, हनुमान सैनी, जितेन्द्र चैधरी महिला टीम मेम्बर मीनाकुमारी एवं शेल्टर होम के कोर्डीनेटर मुकेश वर्मा, समाजिक कार्यकर्ता दानिश अंसारी, वरुण राठोर एवं नरेन्द्र पहाड़िया आदि ने बच्चों को बाल संरक्ष्ण एवं अधिकारों की जानकारी दी। किसी भी तरह की मुसीबत में बच्चों की मदद के लिए चाइल्डहेल्पलाइन 1098 पर कॉल करने के लिए प्रेरित किया गया।