मकर संक्रांति के अवसर पर होगा रक्तदान शिविर
बहरावंडा खुर्द 12 जनवरी। श्रीनरसिंह गौशाला मई कलां में 14 जनवरी गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन रेखा ब्लड डोनेशन समिति, नो मोर पेन ग्रुप और रक्तदाता जागृति मंच के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
शिविर आयोजन को लेकर मई कलां के युवाओं ने आसपास के गांवों में जनजागृति रैली निकाल कर लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया एवं युवाओं को शिविर में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जीवन रेखा ब्लड डोनेसन सेवा समिति से जुड़े रत्तीराम मीना, नो मोर पेन ग्रुप से जुड़े पिन्टू गंभीरा, रक्तदान जाग्रति से राजकुमार दोसाया ने बताया कि जरूरतमंदों को रक्त के लिए भटकना ना पड़े उसके लिए हमारी टीम हर गाँव में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर गांवों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। जिसका उद्देश्य हैं किसी जरूरतमंद की रक्त की कमी के कारण जान नही जाये। मई कलां में 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आसपास के गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान गिर्राज सरपंच, दयाल चैधरी, सीताराम ग्राम सेवक गिर्राज गोस्वामी, मिट्ठू जाट, विजय चैधरी(पूर्व सरपंच) केदार, गोपी, हेमू, नरेंद्र, हनुमान, केशव, पवन भवानी चैधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।