अदालत में वाद दायर:
कैटरीना और विक्की की शादी में स्थानीय नागरिक कोई अड़चन नहीं डालें, इसलिए सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने अनेक पाबंदियां लगाई है। इन पाबंदियों के कारण ही चौथ माता के मंदिर का रास्ता भी अस्थाई तौर पर बंद हो गया है। इससे श्रद्धालु अब चौथ माता के मंदिर में नहीं जा पा रहे है। श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए ही अधिवक्ता नेत्रबिंदु सिंह ने जिला विधिक प्राधिकरण में एक वाद दायर किया है।
इस वाद में मंदिर का रास्ता खुलवाने की प्रार्थना की है। हालांकि कलेक्टर के निर्देश पर जिला पुलिस के जवान और अधिकारी फोर्ट के बाहर तैनात है, लेकिन कैट और विक्की की शादी में इवेंट संभालने वाली कंपनियां भी अपने साथ 150 बाउंसर लाई है जो राजस्थान पुलिस के जवानों से भी ज्यादा तेज तर्रार और मुस्तैद हैं। ऐसे बाउंसर किसी स्थानीय नागरिक को फोर्ट के आसपास आने नहीं दे रहे हैं।
इस वाद में मंदिर का रास्ता खुलवाने की प्रार्थना की है। हालांकि कलेक्टर के निर्देश पर जिला पुलिस के जवान और अधिकारी फोर्ट के बाहर तैनात है, लेकिन कैट और विक्की की शादी में इवेंट संभालने वाली कंपनियां भी अपने साथ 150 बाउंसर लाई है जो राजस्थान पुलिस के जवानों से भी ज्यादा तेज तर्रार और मुस्तैद हैं। ऐसे बाउंसर किसी स्थानीय नागरिक को फोर्ट के आसपास आने नहीं दे रहे हैं।