अधिकारी फील्ड में जाकर फीडबैक लें-कलेक्टर
सवाईमाधोपुर, 13 दिसम्बर। कोई भी जिला या ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित बैठक, निरीक्षण, जॉंच, जनसुनवाई, शिकायत निवारण के लिये क्षेत्र का भ्रमण करें तो आमजन से अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी तथा क्रियान्वयन के सम्बंध में भी संक्षिप्त में फीडबैक लें तथा पात्र लोगों को इनका लाभ लेने के लिये प्रेरित करें। साथ ही सरकारी विद्यालयों का दौरा कर बिजली, पेयजल, शौचालय, पानी की टंकी, भवन की स्थिति, विद्यार्थियों की पढाई के सम्बंध में फीडबैक लें, बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी चैक कर सकते। इसके साथ ही हैंडपम्प, आरओ प्लांट, आंगनवाडी केन्द्र को भी चैक करें तथा उस विभाग के सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क कर कमी दूर करवायें। यह कार्य अधिकार क्षेत्र या औपचारिकता के रूप में न कर टीम सवाईमाधोपुर के रूप में करें ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले।