पुलिस कस्टडी में ट्रेन से कूदे युवक की मौत का मामला वजीरपुर में शव लेने से किया परिजनों ने इंकार ,जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई पहुंचे वजीरपुर पुलिस अधीक्षक ने लिया गंभीरतापूर्ण फैसला, पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने का लिया फैसला, सदर पुलिस थाने के पुलिसकर्मीयों द्वारा युवक और युवती को ला रहे थे गंगापुर सिटी , साथ में लड़की के मामा और अन्य परिजनों के होने की भी सूचना, दूसरी ओर वजीरपुर मोर्चरी में रखे युवक के शव का नहीं हुआ है पोस्टमार्टम, परिजनों ने किया हंगामा ,युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा रखी गई है मांग, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और निलंबन करने की रखी है मांग, ASP सुरेश कुमार खींची, DSP मुनेश मीना कर रहे मृतक के परिजनों को समझाइश, पीड़ित पक्ष को हर संभव कानूनी मदद दिलाने का दिया है आश्वासन, खुद जिला एसपी सुनील कुमार बिश्नोई बनाए हुए हैं मामले पर पूरी नजर समझाइश का दौर जारी ,पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ट्रेन से कूदा युवक, युवक की हुई मौत बीती रात्रि खंडीप स्टेशन के पास मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन से कूदा था युवक |
गंगापुर सदर थाने में गत दिनों दर्ज हुई थी एक युवती की गुमशुदगी, पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मी युवती को दस्तयाब कर ला रहे थे ट्रेन से गंगापुर, युवती के साथ मौजूद युवक को भी लाया जा रहा था साथ, रास्ते में अचानक ट्रेन से कूद गया युवक हरीश बैरवा, मृतक के शव को रखवाया गया वजीरपुर अस्पताल की मोर्चरी में, करौली के गढ़मोरा क्षेत्र का निवासी था मृतक हरीश बैरवा पुत्र लाल सिंह बैरवा, परिजनों को दी गई है सूचना, एसपी सुनील कुमार बिश्नोई, ASP सुरेश कुमार खींची पहुंचे हैं मौके पर, अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के भी वजीरपुर में तैनात करने की है सूचना।