स्नाकोत्तर र्वाद्ध की प्रवेष सूची जारी

स्नाकोत्तर पूर्वाद्ध की प्रवेष सूची जारी
सवाई माधोपुर 14 जनवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एम.ए. पूर्वार्द्ध, इतिहास, राजनीति विज्ञान, उर्दू एवं एम.काॅम. पूर्वाद्ध ईएएफम एवं एबीएसटी की अस्थाई प्रवेश सूची एवं प्रतिक्षा सूची जारी की गई है।
स्नाकोत्तर प्रवेश ऑनलाइन प्रवेश समिति के नोडल अधिकारी डाॅ0 हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि एम.ए. राजनीति विज्ञान में मैन लिस्ट में सामान्य वर्ग में कटऑफ 61.42, अन्य पिछड़े वर्ग में 54.46, ई.डब्ल्यू.एस. में 50.54, अनुसूचित जाति में 56.43, अनुसूचित जनजाति की 59.44 एवं एमबीसी की 51.54 प्रतिशत रही। इसी प्रकार एम.ए. पूर्वाद्ध इतिहास में सामान्य वर्ग की कटआॅफ 60.13, ई.डब्ल्यू.एस. की 53.81, ओ.बी.सी. 52.67 अनुसूचित जाति में 53.58, अनुसूचित जनजाति 57.25 एवं एम.बी.सी. की 50.42 प्रतिशत रही। इसी प्रकार उर्दू में सामान्य वर्ग में 57.04, ई.डब्ल्यू.एस. में 48.67, ओबीसी में 48.71, अनुसूचित जाति 46.17 एवं अनुसूचित जनजाति में 39.75 प्रतिशत रही। एम. काॅम ईएएफएम में सामान्य वर्ग में 59, अन्य पिछडा वर्ग में 47.29, अनुसूचित जाति में 45.83, अनुसूचित जनजाति में 50.08 और एम.काॅम एबीएसटी में सामान्य वर्ग में 48.79 प्रतिशत रही। साथ ही प्रतिक्षा सूची भी जारी की गई। सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में मूल आवेदन पत्रों की जांच करवाने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी है।