विद्यालय खुलने को लेकर बैठक में
मानक संसाधन प्रक्रिया की दी जानकारी
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ली मैं विद्यालय खुलने को लेकर बैठक हुई विद्यालय के अध्यापक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि देश में चल रही कोविड-19 की महामारी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई बैठक में आए एसएमसी, एसडीएमसी सदस्य, आंगनबाड़ी कार्य कर्ता, पंच पटेल, आयुर्वेद अधिकारी और कक्षा 9 व 10 के बालकों के अभिभावकों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश गुप्ता ने मानक संसाधन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार मीणा ने विद्यालय खुलने से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई उसके बारे में बैठक में उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि 18 जनवरी से खुलने वाले विद्यालय में कक्षा 9 और 10 के छात्र मास्क लगाकर विद्यालय आएं जिससे छात्र के खांसी जुकाम या बुखार हो वह विद्यालय नहीं आए इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।