Karauli News : नहर हुई क्षतिग्रस्त, व्यर्थ में बहा लाखों लीटर पानी, अधिकारी बने लापरवाह।

करौली जिले के मंडरायल उपखंड स्थित नीदर बाध से निकलने वाली गोपालपुर माइनर की नहर की पाल फूटने से व्यर्थ में लाखों लीटर पानी सडक पर बह रहा है। लेकिन अधिकारी लापरवाह बने हुए है। किसान दिलीप नापित ने बताया कि पिछले 2 दिन से नहर की पाल टूटी हुई पड़ी है। जिसकी सूचना सिंचाई विभाग के कर्मचारियों तक भी पहुंचा दी गई। लेकिन 2 दिन से पानी यथास्थिति में ही चल रहा है। जिससे सरसों की पकी फसल में पानी भर जाने से फसल में पूर्ण तरीके से नुकसान होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :   Karauli : मेले के दौरान भंडारा आयोजित करने वाले आयोजकोें को दिशा निर्देश जारी

एक तरफ तो किसान पानी के लिए तरस रहा है वहीं दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त पड़ी हुई नहर की शाखा को बांधने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहर पर झांक तक नहीं रहे। गत 2 दिन से टूटी हुई नहर की शाखा को अभी तक जोड़ा नहीं गया है। वहीं सिंचाई विभाग के JEN अनिल मीणा से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि गोपालपुर माइनर को 2 दिन से बंद कर रखा था। लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा खोलने से आगे टूटी हुई नहर तक पानी पहुंच गया। वैसे तो हमने उस पर कर्मचारी भेज रखे हैं। जल्द ही टूटी हुई नहर शाखा को बंधवा दिया जाएगा।