Bamanwas : मांग : अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय से जुड़े प्रस्तावों को बजट मे शामिल करे सरकार

Bamanwas : मांग : अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय से जुड़े प्रस्तावों को बजट मे शामिल करे सरकार
बामनवास l राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के पदाधिकारियों ने अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के समाज समाजश्रेष्ठियों एवं परम संरक्षकों तथा पदाधिकारियों की सहमति से बनाये गये प्रस्तावो को वार्षिक बजट वर्ष 2022-23 मे शामिल करने /करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ कैबिनेट मंत्री शाले मौहम्मद,अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग के नाम उपजिला कलेक्टर रतनलाल योगी को परिषद् अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा l

वार्षिक बजट मे शामिल करने वाले प्रस्ताव के बिन्दु निम्न है :-
1. प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव ऋषभदेव (आदिनाथ) भगवान के जन्मकल्याणक दिवस चैत्र कृष्णा नवमी के दिन भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए l
2. केन्द्र एवं राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक आयोग में जैन समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए l
3.जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए l
4.हज हाउस की तर्ज पर तीर्थंकर हाउस का निर्माण किया जाए l
5. महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और उत्तरप्रदेश राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी एआईसीटीई संबद्ध अल्पसंख्यक जैन संस्थानों की स्थापना की जाए l
6. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम और राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा स्वरोजगार एवं कार्यक्षमता उन्नयन हेतु व्यावसायिक और शैक्षणिक तथा लघु ऋण (समूह ऋण) योजनाओं में जैन समुदाय का कोटा निर्धारित किया जाए एवं आवेदन के लिए पारिवारिक वार्षिक आय में वृद्धि करते हुये आवेदन की प्रक्रिया का सरल बनाया जाए l
7. मेरिटकम मीन्स तथा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति आवेदन के लिए पारिवारिक वार्षिक आय में वृद्धि की जाये तथा जैन समुदाय का कोटा निर्धारित करते हुए आवेदन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए l
इस अवसर पर सुनील जैन,विनोद जैन, मुकेश जैन, आशु जैन ,अभिनन्दन जैन उपस्थित थे l