Bamanwas : मीणा समाज की बैठक संपन्न बामनवास

Bamanwas : मीणा समाज की बैठक संपन्न बामनवास

ग्राम पंचायत फुलवाड़ा में सरपंच हरिराम मीणा के नेतृत्व में मीणा समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें मीणा समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए 28 स्या क्षेत्र व आसपास के पहुंचे पंच पटेलों ने कुरीतियों पर विचार प्रकट किए तथा कुरीतियों को प्रभाव से समाज में बंद करने का आव्हान किया गया जिनमें है मुख्यतः दहेज प्रथा नशा मुक्ति पेराबणी मृत्यु भोज जन्मदिन आदि पर समाज के लोगों द्वारा ज्यादा धन खर्च किया जा रहा है और साथ ही लोग इन चीजों को दिन प्रतिदिन बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं मीणा समाज ने बैठक आयोजित कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को बंद करने का निश्चय किया इसकी लगातार बामनवास उपखंड के कई ग्राम पंचायत में बैठक हो चुकी है ग्राम पंचायत फुलवाड़ा के भावड गांव में रामजी लाल मीणा ने कहा कि बैठक आयोजित कर गांव में कई कुप्रथाओं पर पाबंदी लगा दी गई है और सभी से अनुरोध है कि वह भी समाज में व्याप्त कुरीतियों पर रोक लगाकर शिक्षा की ओर अग्रसर हो ताकि समाज उन्नति करें एवं समाज में कुरीतियों से होने वाले दुष्प्रभावों से बचा जा सके इस अवसर पर समाज के पंच पटेलों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें :   डीईओ से शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश जारी करने की मांग