खंडार उपखंड मुख्यालय पर आधार कार्ड बनने को लेकर प्रशासन की अनदेखी।
खंडार उपखंड मुख्यालय पर लंबे समय से देखा जा रहा है कि आधार कार्ड बनने को लेकर ग्रामीण इधर-उधर मुख्यालय पर ऑफिसों के ही चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उसके पश्चात भी उनके आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं। ग्रामीण समाजसेवी ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार शर्मा खंडार विमलेश गुर्जर निवासी बाडपुर, धर्मेंद्र बैरवा निवासी पवंडी प्रवेश बेरवा पवंडी, अमर लाल निवासी वालेर, प्रदीप लखेरा, निवासी खंडार, ओमप्रकाश बैरवा निवासी खंडार, राजेंद्र बेरवा निवासी कोसरा, बलबीर बैरवा निवासी कोसरा आदि ग्रामीणों ने बताया कि आधार कार्ड नहीं बनने से हमारे सरकारी दस्तावेज संबंधी सभी कार्य बाधित हो रहे हैं। कई बार हम लोगों ने स्थानीय प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है। लेकिन उसके पश्चात भी आज तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अभी तक भी आधार कार्ड बनने को लेकर हम लोग इधर-उधर भटक रहे हैं।लेकिन उसके पश्चात भी आधार कार्ड हमारे कहीं पर भी नहीं बन पा रहे हैं।पीड़ित ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए आधार कार्ड बनाने के लिए अपील की है।