दौसा -गंगापुर की रेलवे लाइन का जोड़ने का कार्य डीआरएम ने देखकर जायजा लिया
अधिकारियों को समय पर करने के निेर्दश दिए-गंगापुर सिटी
जबलपुर जोन के महाप्रबंधक 5 मार्च को गंगापुर सिटी आएगें। और वह अपना वार्षिक निरीक्षण करेगे। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार शाम को स्पेशल सेलून से डीआरएम पंकज शर्मा गंगापुर सिटी आए। और उन्होंन उत्तर पश्चिम रेलवे निर्माण विभाग ने दौसा-गंगापुर रेल लाइन को जोड़ने का काम तेज गति से चल रहा है। शुक्रवार को कोटा मंडल के डीआरएम पंकज शर्मा स्पेशल सेलून से गंगापुर सिटी आए। और उन्होंने दौसा गंगापुर रेलवे लाइन जोड़ने का कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वह करौली रेलवे फाटक पर पहुंचे। और उन्होंने लालसोट से आ रही रेलवे लाइन को देखा। साथ ही स्थानीय रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनवरी माह में कार्य पूरा हो जाना चाहिए। इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे निर्माण विभाग आगे रेलवे लाइन की जिम्मेदारी होगी।हालांकि यहां डाउन यार्ड में पीपलाई से आ रही लाइन को जोड़ दिया गया है। शुक्रवार को रेलवे लाइन पर वैल्डिंग का कार्य होने था। लेकिन अब शनिवार को किया जाएगा। इसके बाद लाइन पूरी तरह से तभी ओके होगी।रेलवे के अधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा को बताया कि गंगापुर रेलवे स्टेशन से रेलवे यार्ड तक रेलवे लाइन तीन किलो मीटर को जोड़ने के बाद रेलवे लाइन गंगापुर रेलवे स्टेशन से जुड़ जाएगी। रेलवे लाइन के कार्य के चलते शुक्रवार कों दिनभर रेलवे लाइन पर कार्य युद्ध स्थर पर किया गया।तीन महीने से बंद लिफ्ट का काम, डीआरएम ने लगाई फटकार
मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन सहित कई कार्यालयों, प्रतीक्षालय आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। तो कई कमी मिलने पर सुधारने के निर्देश दिए। वही रेलवे स्टेशन के प्लटेफॉर्म एक ओवर ब्रिज के पास लिफ्ट का कार्य तीन माह से बंद होने पर उन्होंने संअधित ठेकेदार व रेलवे के अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही कहा कि जीएम का दौरा नजदीक है। और अभी तक लिफ्ट का मात्र गड्डा ही खुदा पड़ा हुआ है। जबकि लिफ्ट की मिट्टी का नमूना लेबोरेटी से पास हो जाने के बाद भी काम बंद पड़ा है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से एक -दो दिन में लिफ्ट का कार्य शुरु करने के निर्देश दिए। काम नहीं करने पर कार्यवाही करने को कहा है।
लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी की व्यवस्थाओं का जायजा
इससे पहले डीआरएम ने लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने लॉबी के पीछे गंदगी देखकर नाराजगी जताई। साथ ही अधिकरियों को प्रतिदिन सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रेलवे लॉबी के पीछे बना पार्क को देखा। साथ ही पार्क के चारों और फेसिंग लगाने के निर्देश दिए गए।
लोको पायलटों का ज्ञान बढ़ाए के लिए लोको का बनाए इंजन
डीआरएम पकंज शर्मा ने लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी से पहले लोको पायलट व गार्डो के रजिस्ट्ररों की जांच पड़ताल की। उन्होंने रेलवे लॉबी में मोडीफाइड सेमी ऑटोमेटिक सिगनल प्रणाली, टक्कर रोधी उपकरण वर्किग मॉडल व कन्र्वेशनल लोको ट्बलभूटिव कंसोल आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से लोको पायलटों का ज्ञान बढ़ाए के लिए एक लोको का मॉडल प्लाइनिग करने के निर्देश दिए गए।
लॉबी गेट पर लगा टीन शेड
रेलवे लॉबी के गेट से लोको पायलट व गार्ड सहित अन्य रेलवे अधिकारियों निकलते है। लेकिन वर्षात के दिनों में पानी से भीगते है। और गर्मी में धूप होने से उन्हे परेशानी होती है। इससे दूर करने के लिए डीआरएम ने गेट के बाहर टीन शेड पूर्व में जो निर्देश देने के बाद टीन शेड लगा दिया गया है। इसके अलावा रेेलवे स्टेशन के सर्कुरेटिग एरिया में नई सड़क बना दी गई है।
दुर्घटना राहत चिकित्सा यान का भी किया निरीक्षण:डीआरएम ने दुर्घटना राहत चिकित्सा यान का निरीक्षण किया। चिकित्सा संबंधित उपकरणों की जांच की। साथ ही दवाईयों का भंडार भी देखा। उन्होंने दुर्घटना राहत गाडिय़ों के लिए काम आने वाले औजारों की जांच पड़ताल की।
179 टी गेट का किया निरीक्षण :
मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने रेलवे लोको गेट 179 टी&ठ्ठड्ढह्यश्च; गेंट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां पड़ी गंदगी व मिट्टी को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने गेट की लंबाई चौडाई देखी।
रेल आवासों में बाथरुम नहीं, सड़क का अभाव :कैरिज कॉलोनी में रेलवे आवासों में बाथरुम सहित अन्य समस्याओं को लेकर महिलाओं ने डीआरएम को ज्ञापन देकर समस्याओं को हल करने की मांग की। ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि कैरित कॉलोनी में सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। जिससे रेल कर्मचारियों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उनके आवासों में बाथरुम नहीं है।आवास की हालत भी खराब है। उन्होंन सड़क व बाथरुम बनाने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ मंडल के कई रेलवे अधिकरियों सहित स्थानीय स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीना, पावर अधिकारी घनश्याम मीना,आईडब्ल्यू कृपालसिंह,आईडब्लू सुधीर मिल्की,लॉबी प्रभारी श्रीप्रकाश शर्मा आरपीएफ उपथाना प्रभारी राजपाल सिंहआदि मौजूद थे।