कोरोना काल में चिकित्सकों ने अपनी जान झौक दी सेवाएं

कोरोना काल में चिकित्सकों ने अपनी जान झौक दी सेवाएं

जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार ने किया डॉक्टर्स का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान-गंगापुर सिटी
जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के जिलाध्यक्ष भविष्य कुमार भानु ने शनिवार को राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर्स का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह नहीं करतें हुए उन्होंनें मरीजों की जान बचाकर सेवा की है। आज चिकित्सकों को भगवान के रूप में समझना चाहिए। जो रात दिन सेवा करके मरीजों की जान बचाते है। इसके अलावा ऐसी क्रम मे निरंतर डॉक्टर्स को आगे भी कोरॉना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाएगा। जिसमे सरकारी डॉक्टर्स के अलावा निजी चिकित्सालय के डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सक डॉ. तृप्ती बंसल, डॉ.कपिल जायसवाल,डॉ. नरेन्द्र सिंह व डॉ. नरेन्द्र सिंह आदि चिकित्सकों का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इससे पहले नर्सिग स्टाफ को भी सम्मान किया जा चुका है। इस अवसर पर जार के जिला उपाध्यक्ष इकबाल गुड्डी व अजय भारद्वाज,सचिव मनोहर गुप्ता,नगर अध्यक्ष महेंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार मौजूद थे।