जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम जल स्वछता समिति का प्रशिक्षण आयोजित
बामनवास । जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति रिवाली एवं सुकार की समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र रिवाली में आयोजित किया गया।
जिसमे विभाग के अधिकारियों में अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, डव्लू एस एस ओ जयपुर से आये जल एक्सपर्ट जेजेएम को ऑर्डिनेटर सी एल मीना, कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सरपंच रिवाली देशराज, सरपंच सुकार निर्मला देवी व दोनों वीडब्ल्यूएससी सदस्य आदि मौजूद रहे।
प्रशिक्षण में सी एल मीणा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा जेजेएम उद्देश्य, वीडब्ल्यूएससी की महत्तता ओर जेजेएम के अंतर्गत योजना के बारे मे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक अभियंता घनश्याम मीना ने बताया कि 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा इसके लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सीताराम मीना द्वारा वीडब्ल्यूएससी के कार्य एवं उत्तर दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें के बारे में बताया।
कार्यक्रम में जल जीवन मिशन की गाइडलाइन एवं उसके तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यों का विस्तार से वर्णन किया कार्यक्रम में रिवाली एवं सुकार ग्राम के समिति के सदस्यों सहित कृषि पर्यवेक्षक, उपसरपंच हरगोविंद गुर्जर वार्ड पंच गज्जी देवी पुष्पा शर्मा हरिमोहन शर्मा बत्ती लाल गुर्जर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वह सैकड़ों ग्रामीण एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।