कांग्रेस ने मनाई सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती
सवाई माधोपुर 23 जनवरी। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सवाईमाधोपुरद्वारा इन्द्रा कालोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती मनाई गई। सर्व प्रथम नगर परिषद के सभापति विमल महावर ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
ब्लाक कांग्रेस के महामंत्री संजय गौतम ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ मे जिला कांग्रेस के महामंत्री हरिमोहन षर्मा ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाष डालते हुए बताया कि सुभाषचन्द्र बोस का 23 जनवरी 1897 मे उड़ीसा के कटक मे जन्म हुआ। उन्होने पहले भारतीय सषस्त्र बल की स्थापना की जिसका नाम आजाद हिन्द फोज रखा गया। उनके तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंूगा के नारे ने भारतीयो के दिलो मे देष भक्ति की भावना उत्पन्न की। नगर परिषद सभापति विमल महावर ने कहा कि वे 1938-1939 मे इंडियन नेषनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। जलियावालाबाग हत्याकांण्ड ने उन्हे इस कदर विचलित कर दिया कि वे भारत की आजादी की लडाई मे कूद पडे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार षर्मा, पार्षद संजय गौतम, तूफानसिंह, षाहरुख, अजय, विजय पणिकर, हेमेन्द्र षर्मा, षेलेन्द्र चैधरी, रईस करमोदा सहित कई कांग्रेसी नेताओ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सुभाषचन्द्र बोस को इस सदी का महा नायक बताते हुए उनके आदर्षो पर चलने की आवष्यकता बताई।