मतदाता दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

मतदाता दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ
सवाई माधोपुर, 25 जनवरी। ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर ई -ईपिक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक क्लिक पर डिजिटल मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध है। इससे वोटर कार्ड के खोने का डर नहीं रहेगा तथा लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय वोटर को उसके मतदान केन्द्र की लोकेशन, भाग संख्या, मतदान दिनांक व समय की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 31 जनवरी तक पुनरीक्षण कार्य के दौरान पंजीकृत मतदाओं को ई- ईपिक डाउनलोड करने होंगे। इसके बाद 1 फरवरी से सभी मतदाता अपना मोबाइल रजिस्टर कर ई ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज ही हैलो वोटर वेब रेडियो की लॉंचिंग की गई है। चुनाव आयोग की ओर से प्रसारित इस वेब रेडियो के माध्यम से मतदाताओं को ऑनलाइन नाम जुडवाने, मतदान का महत्व आदि जानकारी दी जायेगी। मतदाता दिवस शपथ के अवसर पर एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के सीईओ आरएस चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।