Sawai Madhopur : जिला कलक्टर ने दिए निर्देश कार्यालयों को स्वच्छ व सुन्दर बनाये।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”पूरी खबर यहाँ सुने”]

Sawai Madhopur : जिला कलक्टर ने दिए निर्देश कार्यालयों को स्वच्छ व सुन्दर बनाये।

जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने गुरूवार को शाम 6 बजे बाद जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित कर अपने-अपने कार्यालयों को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यालय परिसर में धूम्रपान नहीं करें और ना ही किसी दूसरे को करने दे। जिला कलक्टर ओला ने उपस्थित सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कार्यालयों में धूम्रपान करते हुए मिला तो उनके विरूद्ध कोटपा अधिनियम के तहत चालान कर जुर्माना राशि वसूलने की कार्रवाही की जायेगी। इसके बाद भी दुबारा धूम्रपान करते हुए पाये जाने पर चार्जशीट दी जाएंगी। उन्होंने ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने वाहनो को उचित जगह पर व्यवस्थित पार्किग करने के भी निर्देश दिए।…

यह भी पढ़ें :   कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सवाई माधोपुर का 258 वां स्थापना दिवस मनाया