उप स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद ग्राम वासियों को नहीं मिल रही चिकित्सा सुविधा
मलारना चौड़
गांवो में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र ताे खोले गए हैं। लेकिन इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोगों को इलाज के लिए जिला स्तर पर अस्पताल में जाना पड़ रहा है। इससे लोग परेशान हैं।
उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कहने को तो यहां 24 घंटे एएनएम और इलाज की सुविधा मिलना है, लेकिन ताला नहीं खुलने से ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही हो पा रही है या फिर झोलाछाप डॉक्टरों की शरण लेनी पड़ रही है। रविवार को स्थानीय सरपंच रामस्वरूप मीना ने ग्राम पंचायत तारनपुर के गांव मानोली का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ एएनएम कार्यकर्ता एक वर्ष से नही आ रही है ,जिससे गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने में समस्या आती है। तो वहीं ग्रामीणों को दवा तक उपलब्ध नहीं हो पाती है। यही नही स्थानीय कुछ दबंग लोगो के द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र पर अतिक्रमण कर लिया है । सरपंच रामस्वरूप मीना ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से आग्रह करते हुए स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र पर नियमित रूप से एएनएम लगाने की मांग की है ।