रेलवे ने 5 स्टेशनों पर नई आरक्षित टिकट विंडो खोली-गंगापुर सिटी
रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए आरक्षित टिकट यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए कोटा रेल प्रशासन ने अब 5 स्टेशनों पर यूपीएस कम पीआरएस की सुविधा शुरू की है ।इन स्टेशनों पर अब आरक्षित टिकट मिल सकेंगे चार स्टेशनों पर आरक्षित टिकट विंडो की संख्या 1 से बढ़ाकर दो कर दी गई है। अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।स्पेशल ट्रेन चलाने के कारण सभी राशियों को आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करना पड़ रहा है। लेकिन के स्टेशनों पर टिकट विंडो एक ही होने के कारण यात्रियों की लंबी कतारें लग जाती हैं। कई आती सुबह 8 से दोपहर 2 बजे का समय पूरा होने के कारण टिकट लेने से वंचित हो जाते हैं। यात्रियों की समस्याओं को पूर्व में भास्कर ने उठाया था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने अब चार रेलवे स्टेशन बयाना, हिंडौन सिटी,श्री महावीरजी व गंगापुर सिटी जहां पीआरएस पहले से चल रहे हैं। वहां एक- एक विंडो और बढ़ा दी है। फतेह सिंह पुरा, खंडीप, निमोदा,पीलोदा ,मलारना में जनरल टिकट सिस्टम को पीआरएस यानी रिजर्वेशन सिस्टम में तब्दील कर दिया है।सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि रामगंज मंडी व भवानी मंडी में भी टिकट विंडो शीघ्र ही बढ़ा दी जाएगी।