ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात ने दिल्ली गये किसानों के परिवार से मुलाकात की-गंगापुर सिटी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा एवं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात मुकेश शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में एवं किसान आन्दोलन के समर्थन में विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी से भाग लेने दिल्ली, गाजीपुर एवं शाहजहांपुर बॉर्डर पर गये किसानों के परिवारों से भेंट की।
किसान आन्दोलन में भाग लेने गये गंगापुर क्षेत्र के गांव वजीरपुर से किसान हाजी जाहिद अहमद, अदील अहमद, मतीम अहमद, हासिम खां, गांव उदेई कलां से अबसार अहमद एवं हारून पठान, गांव बडौली से पिन्टू बडौली, गांव मैड़ी से किसान छीतरमल पटेल, मंगू पटेल एवं सुरजन पटेल, गांव खण्डीप से रामहरि मीना, बृजभूषण मीना, ग्राम मोहचा से जवानसिंह मोहचा आदि के परिवारजनों से ब्लॉक अध्यक्ष मुकेष शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ सुखद मुलाकात की एवं उन सभी के परिवारजनों को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में कांग्रेस कमेटी देहात द्वारा आन्दोलन के दौरान अपनी जान गंवा चुके किसानों को बड़ौली मोड पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की और सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की हितैषी पार्टी है, एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा हमेशा ही किसानों के हित के लिए कार्य किये हैं। आगे भी कांग्रेस पार्टी किसानों के अधिकारों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी रहेगी। जब तक किसान आन्दोलन जारी रहेगा और केन्द्र सरकार तीन काले कानूनों को वापिस नही ले लेती तब तक कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस के निर्देषानुसार किसानों के आन्दोलन के समर्थन मंे जन सम्मेलन आयोजित करती रहेगी। किसान सम्मेलनों के द्वारा कृषि कानूनों के किसान विरोधी तथ्यों की आमजन एवं किसानों को जानकारी दी जायेगी।
इस अवसर पर देहात अध्यक्ष मुकेष शर्मा, वरि. कांग्रेसी कैलाषचन्द मीना, रामराज काड़ा, हरि मैड़ी, डॉ. अखलाक, मोहसिन खान, मुस्तफा व्यापारी, नेमीचन्द, सत्यवीर बडौली, सुक्कन मैड़ी आदि उपस्थित थे।