बागोरा ग्राम में 2 वर्ष से आंगनवाड़ी केंद्र का भवन क्षतिग्रस्त। कच्चे आवासीय में संचालित है।
खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र में बागोरा ग्राम में 2 वर्षों से देखा जा रहा है कि आंगनवाड़ी केंद्र का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आंगनबाड़ी केंद्र का भवन क्षतिग्रस्त होने से मजबूरन टूटे-फूटे कच्चे आवास में ही आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा है। स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि अभी के हालातों में आंगनवाड़ी केंद्र टूटे-फूटे कच्चे आवास में ही चल रहा है। कच्चे आवास में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र पर कोई शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इसीलिए टीकाकरण के समय महिलाओं को शौचालय के लिए एवं बैठने के लिए बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में कच्चे आवासीय में चल रही आंगनवाड़ी केंद्र का आंगन कच्चा एवं मार्ग कच्चा होने के कारण आवागमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मियों के मौसम में आंगनवाड़ी केंद्र का कच्चा आंगन होने के कारण धूल भरी हवाओं का भी सामना करना पड़ता है। इस प्रकार से कच्चे आवासीय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र पर स्टॉप आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़े बच्चे टीकाकरण के समय स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आंगनवाड़ी केंद्र के न्यू भवन निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन एवं उपखंड मुख्यालय प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है। लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं होने के कारण अभी तक भी बागोरा ग्राम की आंगनवाड़ी केंद्र के हालात जैसे के तेसे से बने हुए हैं। इसीलिए बागोड़ा ग्राम वासियों ने आंगनवाड़ी केंद्र के न्यू भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए राजस्थान सरकार से गुहार लगाई है।