विधायक रामकेश मीना द्रारा उपतहसील भवन,पशु चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों का पुनः लोकार्पण करने पर भाजपाइयों ने घोर निंदा कर विधायक पर लगाए आरोप…..
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में स्वीकृत बजट से तत्कालीन विधायक मानसिंह गुर्जर के कार्यकाल में 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित उपतहसील भवन,1 करोड़ रुपये की लागत से प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय तलावड़ा एवं 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलावड़ा भवनों का रविवार को विधायक रामकेश मीना द्रारा पुनः उद्धाटन करने पर भाजपाइयों मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर,भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदनमोहन सैनी,मंडल महामंत्री मानवेन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व सरपंच मेघराज सैनी,गंगाराम बैरवा ने विधायक रामकेश मीना की घोर निंदा करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक रामकेश मीना आजकल निम्नस्तरीय की राजनीति पर उतर आए हैं उनके कार्यकाल में विकास कोई हुआ नहीं। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा स्वीकृत बजट से तात्कालिक विधायक मानसिंह गुर्जर के कार्यकाल में विकास के जो निर्माण कार्य हुए हैं उनका पुनः उद्घाटन करना राजनीति में निचले स्तर कि एवं निम्न स्तर की राजनीति है एवं प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। ऐसी राजनीति कि हम घोर निंदा करते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से विधायक रामकेश मीना को फीता काटकर उद्घाटन करने का शौक है तो अपने कार्यकाल में विकास कार्य करवाए और उनके फीते काटे।