रेलमंत्री की स्टेशन पर कुल्हाडों में चाय मिलने की घोषणा के बाद गंगापुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना डेढ़ हजार कुल्हड़ों की बढ़ेगी खपत
कुंभकार समाज के लोगों में उत्साह गंगापुर सिटी
रेलमंत्री द्वारा देशभर में रेलवे स्टेशन पर आने वाले दिनों में यात्रियों को कुल्हाड़ों में चाय पिलाने की घोषणा के बाद शहर में कुल्हड़ बनाने वाले कुंभकार समाज के लोगों में उत्साह दिखाई देने लगा है। इन लोगों की उम्मीद है कि रेलमंत्री की घोषणा के बाद कोरोबार भी बढ़ेगा। ऐसे में गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रोजाना डेढ़ हजार से अधिक कुल्हड़ की खपत होगी।हालांकि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण यात्री ट्रेनों का संचालन कम हो रहा है। और यात्री भार भी कम है। लेकिन कोरोना से पहले गंगापुर सिटी स्टेशन पर रोजाना 6 हजार से अधिक यात्री भार था। और चार रेलवे स्टाल व इतनी ही ट्रॉली पर रोजाना डेढ़ हजार चाय बिकती थी। ऐसे में अब फिर से यात्री ट्रेनों का संचालन पहले की तरह शुरु होगा तो स्टेशन पर रोजाना डेढ़ हजार कुल्हड़ की आवश्यकता रहेगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल रविवार को ढिगावड़ा में इलेक्ट्रिक रेल मार्ग उद्घाटन समारोह में देश के सभी रेलवे स्टेशन पर आने वाले दिनों में यात्रियों को कुल्हड़ में चाय मिलने की घोषणा की हैँ। इसके बाद से ही शहर के कुम्भकार समाज में उत्साह बढ़ गया। पहले भी बिकती थी कुल्हड़ों में चाय शहर के कुम्भकार समाज के लोगों ने बताया कि सात साल पहले वर्ष 2013 तक स्टेशनों पर यात्रियों को कुल्हड़ों में चाय दी जाती थी। लेकिन वर्ष 2014 यह व्यवस्था बंद हो गई। और फिर स्टेशनों पर प्लास्टिक के कप में चाय बिकने लगी गई। उनका व्यवसाय भी कम हो गया। रेल मंत्री की इस घोषणा के बाद शहर में कुल्हड़ बनाने वाले कुम्भकार समाज के परिवारों का कारोवार बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि बग स्टेशनों पर चाय कुल्हड़ों में मिलने के बाद यह कारोबार दुगना हो जाएगा।