शंखनाद कार्यक्रम –
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के तत्वाधान में
न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में रेल कर्मियों ने शंखनाद आंदोलन का आगाज गंगापुर सिटी
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय मांगो को लेकर मनाए जा रहे “शंखनाद” कार्यक्रम के पहले दिन आज यूनियन कार्यालय में यूनियन पदाधिकारियों एवं युद्ध किनके पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन लोगों को शाखा के सचिव राजेश चाहर यातायात शाखा के अध्यक्ष शशि शर्मा ने बताया वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के तत्व है केंद्र सरकार रेल प्रशासन की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में यूनियन के आह्वान पर 1 दिसंबर से 17 दिसंबर तक केंद्र सरकार एवं प्रशासन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
मंडल उपाध्यक्ष जैन ने बताया कि इसके तहत 1 जनवरी 2004 के पश्चात भर्ती सभी कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने 1 जनवरी 2020 से फ्रिज महंगाई भत्ते के आदेश जारी कर भुगतान करने रात्रि कालीन ड्यूटी भत्ता की सीलिंग इमेज समाप्त कर सभी कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी भत्ता का भुगतान करने भारतीय रेलवे स्टेशन रेलगाड़ियों एवं उत्पादन इकाइयों को बेचने एवं प्राइवेट हाथों में देने पर रोक लगाने पश्चिम रेलवे के तीनों मंडलों में खाली पड़े पदों को भरने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर भोपाल में कोटा में लंबित अंतर मंडलीय स्थानांतरण आदेश शीघ्र जारी करने पॉइंट्स मैन की ड्यूटी के घंटे 12 से 8 घंटे करने एवं ट्रैक्टरों की पेट्रोलिंग बीट को 16 किलोमीटर से 12 किलोमीटर करने की मांग को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों सभी विभागों सभी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन भजन जागरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारियों को आज गंगापुर संभाग मैं मलारना से श्री महावीरजी के बीच 1 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शंखनाद कार्यक्रम के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में आज चर्चा की गई व कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया गया ।
लोको युवा शाखा के अध्यक्ष नदीम मोहम्मद ने कहां की शंकर कार्यक्रम के तहत रोजाना लोकी पर रनिंग कर्मचारियों से अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा की जाएगी व युवा रेल कर्मियों को एनपीएस के खिलाफ यूनियन के आंदोलन की जानकारी देकर मजदूर आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा। शाखा सचिव राजेश चाहर नेकहा कि यूनियन ने युवा रेल कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही एनपीएस के खिलाफ युवा रेलकर्मियों को साथ लेकर जनांदोलन बनाया है यही इस शंखनाद कार्यक्रम का लक्ष्य है । इस अवसर पर युवा पदाधिकारी सोमेंद्र सिंह कुर्बान खान अजय अग्रवाल रामराज मीणा राजेश सोप रंगी लाल मीणा लोकेश मीणा इमरान खान देवेंद्र गुर्जर मदन मोहन मीणा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे