रिटायर जज को जान से मारने की धमकी
लखनऊ: बाबरी मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर जज सेठ शैलेन्द्र नाथ टंडन को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई और अपशब्द कहे गये। फोन करने वाले ने रिटायर जज को कई मैसेज भी किये। रिटायर जज ने सात अगस्त को आई इस कॉल के बारे में गोमतीनगर पुलिस को सूचना दी। मामले में अज्ञात पर धारा 504,506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया है।विरामखण्ड में रह रहे रिटायर जज शैलेन्द्र ने तहरीर में बताया कि सात अगस्त को एक शख्स ने मोबाइल नम्बर 7355343387 से उन्हें कॉल की। रिसीव करते ही उसने उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया। विरोध पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। बोला, अभी मिलो…बताता हूं। रिटायर जज ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उन्हें कई मैसेज भी किये, जो उन्होंने सुरक्षित रख लिए हैं। गौरतलब है कि बाबरी मामले से जुड़े मुकदमों की सुनवाई के समय जज शैलेंद्र टंडन को सुरक्षा भी दी गई थी।