CM योगी ने नाव पर बैठकर खुद लिया बाढ़ग्रस्त वाराणसी का जायजा, बांटी राहत सामग्री, आज बलिया-गाजीपुर का जाएंगे
उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं. वाराणसी में भी गंगा के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है, जिसके चलते नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा है. बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे. उन्होंने एनडीआरएफ के साथ नाव पर बैठकर खुद पूरी स्थिति का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में उतरा. इसके बाद वे राजघाट के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री ने राजघाट पर बाढ़ राहत सामग्री बांटी और फिर नाव की मदद से वरुणा नदी के इलाके का निरिक्षण भी किया.
एनडीआरएफ की टीम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोट पर सवार दिखाई दिए. उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ पूरे हालात का जायजा लिया. सीएम योगी इसके बाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक भी करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के अलावा, उसका निरीक्षण भी करने का कार्यक्रम था.
वहीं, आज मुख्यमंत्री गाजीपुर और बलिया जिले में भी बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वे इन इलाकों में बाढ़ से ग्रस्त लोगों को राहत सामग्री भी बांटेंगे. सीएम योगी गाजीपुर से शुक्रवार सुबह बलिया पहुंचेंगे और वर्तमान हालात का जायजा लेंगे.