निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय और नेताओं को ग्रामीणों ने दौड़ाया, भागकर बचाई जान

निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय और नेताओं को ग्रामीणों ने दौड़ाया, भागकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद की ग्रामीणों से झड़प का मामला सामने आया है. पता चला है कि संजय निषाद और उनके साथ गए नेताओं को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया. प्रयागराज के यमुनापार इलाके की ये घटना है. ग्रामीणों ने संजय निषाद के साथ गए नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की. दरअसल संजय निषाद अवैध बालू खनन रोकने पर पुलिस द्वारा की गई सख्ती के विरोध में ग्रामीणों से मिलने गए थे. एक दिन पहले ही यहां पुलिस व बालू खनन मजदूरों में झड़प हुई थी. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने संजय निषाद को सुरक्षित बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें :   UP बोर्ड परीक्षा का नया कैलेंडर जारी, मार्च में परीक्षा, प्रैक्टिकल में बदलाव

पुलिस कार्रवाई और नाविकों की नाव तोड़े जाने और मजदूरों की पिटाई से आक्रोशित बालू मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए मजदूरों ने मौके पर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद और उनके समर्थकों को गांव से खदेड़ दिया. मजदूरों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

दरअसल, बीते गुरुवार को नैनी कोतवाली के मोहब्बतगंज, ठकुरी का पुरवा और घूरपुर थाना क्षेत्र के बसवार गांव में एडीएम प्रशासन की अगुवाई में यमुना घाटों पर पहुंची पुलिस टीम ने घाट पर डंप की गई हजारों टन बालू जेसीबी मशीन से नदी में फेंकवा दी थी. इस दौरान तोड़फोड़ कर कई नावों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस दौरान कई लोगों की पिटाई की बात भी सामने आई. इसे लेकर मजदूरों, ग्रामीणों में भारी गुस्सा था.