योगी सरकार पेश करेगी अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल बजट
योगी सरकार आज उत्तर प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी. इतना ही नहीं यह पहली बार होगा जब डिजिटल माध्यम से बजट पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए जाने वाला यह बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी. लिहाजा बजट में चुनावी तैयारियों की झलक देखने को मिल सकती है.
राज्य सरकार के इस बजट में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नई घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से जनता के बीच विकास का बड़ा संदेश देने का काम भी इस बजट के माध्यम से सरकार करेगी. बता दें सीएम योगी ने हर वित्तीय वर्ष में बजट का आकार बढ़ाया है. 5वां बजट भी भारी भरकम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना के आधार पर बजट होने का आसार है. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ बीजेपी सरकार के पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके कार्यकाल में 5वीं बार बजट पेश होगा.