मनुपाल बंसल घर-घर जाकर पूछ रहे लोगों का हालचाल
– जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने महामारी में लोगो को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
– भाजपा के दिग्गज नेताओ मे शुमार मनुपाल बंसल वर्तमान में जनपद बागपत से जिला पंचायत सदस्य है
बागपत। विवेक जैन
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी मनुपाल बंसल कोरोना महामारी में लोगो के लिये मसीहा बने हुए है। उनका पूरा दिन लोगों का हालचाल जानने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने में बीतता है। मनुपाल बंसल अपने क्षेत्र के लोगों और परिचितों से लगातार सम्पर्क बनाये हुए है और घर-घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछ रहे है। महामारी के दौरान आने वाली समस्याओ का समाधान निकालने की हर भरसक कोशिश कर रहे है। जरूरतमंदो को जीवन रक्षक दवाएं, भोजन, आक्सीजन, मास्क आदि उपलब्ध कराने के साथ-साथ बीमार लोगों का इलाज करवा रहे है। उनका कहना है यह समय सिर्फ देश के लोगों की सेवा करने का है, इस मुश्किल समय में लोगो की जितनी हो सके उतनी सहायता करनी चाहिये। उन्होने कहा कि किसी को भी अगर कोई समस्या है तो वह बेहिचक अपनी समस्या मुझको बता सकता है। अपनी सामर्थ्य के अनुसार वह समस्या का समाधान कराने की हर सम्भव कोशिश करेंगें। मनुपाल बंसल वर्तमान में भाजपा के दिग्गज नेताओ मे शुमार है और वर्तमान में बागपत से जिला पंचायत सदस्य है। ये भाजपा सेवा संगठन के बड़ागांव सेक्टर प्रभारी भी है और क्षेत्र में अपनी सादगी, मधुर व्यवहार और समाजसेवा से लोगो के दिलों पर राज कर रहे है। लोग भी उनके समाजसेवी कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है और उनका सहयोग कर रहे हैं।