गोवर्धन के गांव भीम नगर में शमशान भूमि न होने से शव को रोड पर रख कर गांव वालों ने लगाया जाम
आजादी के बाद भी लोगो को नही मिला शमशान भूमि
पुलिस प्रशासन मोके पर पहुचा
बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के लगे नारे
गोवर्धन , गोवर्धन आन्यौर परिक्रमा मार्ग के गांव भीम नगर में शमशान भूमि न होने से शव का अंतिम संस्कार करने के लिये हुई परेशानी भीम नगर गांव में दलितों का बोलबाला है लेकिन आजादी के बाद भी आज तक गांव में शमशान भूमि नही है गांव वाले अंतिम संस्कार वन विभाग की भूमि में किया करते थे लेकिन काफी समय से वन विभाग ने ताला डाल दिया और अंतिम संस्कार पर वन विभाग ने रोक लगा दी तो वही मोके पर वन विभाग के अधिकारियों के पास चाबी लेने पहुँचे ग्रामीणों को वापस भेज दिया जिससे गुस्साए लोगों ने शव को रोड पर रख कर जाम लगा दिया और मोके पर पुलिस पहुँच गई लेकिन पुलिस से काफी नोकझोंक हुई बाद में मजिस्ट्रेट पहुँचे लोगो का कहना है कि उन को शमशान भूमि उपलब्ध कराई जाए तो वही मजिस्ट्रेट व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित खेम चंद शर्मा ने मोके पर लोगो से बात की तो लिखित तौर पर आश्वासन दिया गया सरकार का प्रतिनिधि नही पहुँचा और लोग रोड पर जम कर बैठ गए तो वही कुछ देर बाद प्रशासन पहुँच गया और तो वही समस्या ओ का निस्तारण कराने की अधिकरियों ने बात की तो नगर पंचायत अध्यक्ष खेम पंडित ने लोगो को आश्वासन दिया और कहा कि 10 दिन में गांव वालों को शमशान भूमि उपलब्ध कराई जाएगी उस के बाद लोगो ने शव का अंतिम संस्कार किया तो वही मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष खेम चंद शर्मा तहसीलदार गोवर्धन बाबू लाल ब्लॉक प्रमुख व पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा