Gangapur City : रास्ते की भूमि से प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

Gangapur City : रास्ते की भूमि से प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

भरतपुर सम्भाग के सम्भागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा को प्रस्तुत परिवाद के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के क्रम में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशन में गुढ़ाचन्द्रजी के उप तहसीलदार मुकेश मीना द्वारा शुक्रवार को नादौती उपखण्ड के ग्राम धौलेटा में रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाया गया|

यह भी पढ़ें :   Gangapur city: आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की 24, 48 एवं 72 घंटों में करनी होगी पालना

जिला कलक्टर ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त को प्रस्तुत परिवाद के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के क्रम में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की गई और अवैध कब्जे को जेसीबी से हटवाया गया| इस दौरान एक जेसीबी लगाकर रास्ते की भूमि खसरा नंबर 1009 व 1010 से बाढ़बन्दी, तारबन्दी, ईंधन, लकड़ी एवं लट्ठे डालकर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया|

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: डीआरएम की सैलून के लिए काटा पार्सल यान, रेलवे और ठेकेदार को लगा लाखो का चूना

कार्यवाही के दौरान मौके पर एसएचओ भोजाराम, गिरदावर प्रेम सिंह, पटवारी आशुतोष शर्मा, सहित पुलिस के जवान एवं महिला जाप्ता आदि तैनात रहे।