भारत की याचिका स्वीकार, अब वोडाफोन मध्यस्थता फैसले के खिलाफ सिंगापुर की उच्च अदालत में सुनवाई

भारत की याचिका स्वीकार, अब वोडाफोन मध्यस्थता फैसले के खिलाफ सिंगापुर की उच्च अदालत में सुनवाई

भारत सरकार की वोडाफोन मामले में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण के फैसले को चुनौती देने वाली अपील को सिंगापुर की उच्च अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार की अपील पर सुनवाई सितंबर में होगी.

यह भी पढ़ें :   31 जनवरी की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें 

अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने भारत सरकार के वोडाफोन समूह पर पिछली तारीख से 22,100 करोड़ रुपये की कर की मांग को खारिज कर दिया था, जिसके खिलाफ भारत सरकार ने अपील की है.

अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने पिछले साल 25 सितंबर को कर विभाग की ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी पर 22,100 करोड़ रुपये की कर और जुर्माने की मांग को खारिज कर दिया था. विभाग ने ब्रिटिश कंपनी द्वारा 2007 में भारतीय ऑपरेटर के अधिग्रहण के मामले में यह कर मांग की थी. सरकार ने पिछले साल दिसंबर में अधिकार क्षेत्र के आधार पर इस फैसले के खिलाफ अपील की थी.