जापान में मॉडर्ना वैक्सीन लगवाने से हुई मौत, सरकार ने लगाई रोक

जापान में मॉडर्ना वैक्सीन लगवाने से हुई मौत, सरकार ने लगाई रोक

जापान में कोरोना वैक्सीन लगवाने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जापान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि मॉडर्ना इंक की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 2 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें :   रेल मंत्री ने सभी रेलवे जोन/मंडलों में कोविड तैयारियों की समीक्षा की

जानकारी के मुताबिक जापान मृतकों में से एक की मौत 15 अगस्त वहीं दूसरे की 22 अगस्त को हुई. दोनों की उम्र 30 साल से ज्यादा थी और दोनों ने ही कोरोना की मॉडर्ना वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे. मामले की गंभीरता को समझते हुए जापान सरकार ने मॉडर्ना वैक्सीन पर रोक लगाने के साथ इन बैच की 16.3 लाख डोज के उपयोग को निलंबित किया है.