तालिबान का कट्टर चेहरा! बोला- महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना, मंत्री बनना नही, गनी के मंत्रियों का खाता किया सीज, सीमित उड़ान को मंजूरी

तालिबान का कट्टर चेहरा! बोला- महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना, मंत्री बनना नही, गनी के मंत्रियों का खाता किया सीज, सीमित उड़ान को मंजूरी

अफगानिस्तान में तालिबान शासन के गठन के बाद वहां पर महिलाओं की सरकार में भागीदारी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. हालांकि स्थानीय मीडिया ने तालिबान प्रवक्ता के हवाले से दावा किया है कि किसी भी महिला को वहां पर मंत्री नहीं बनाया जाएगा. उन्हें सिर्फ बच्चे पैदा करना चाहिए.

स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने तालिबान के प्रवक्ता के हवाले से ट्वीट कर कहा, एक महिला मंत्री नहीं हो सकती, यह ऐसा है जैसे आप उसके गले में कुछ डालते हैं जिसे वह संभाल नहीं सकती. एक महिला के लिए कैबिनेट में होना जरूरी नहीं है, उन्हें बच्चे पैदा करना चाहिए. महिला प्रदर्शनकारी पूरे अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.

यह भी पढ़ें :   श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने जल शक्ति राज्य मंत्री के रूप में कार्य भार संभाला

वहीं अमेरिकी सेना की वापसी के बाद काबुल एयरपोर्ट से आज पहली उड़ान रवाना होगी. बताया जा रहा है कि तालिबान प्रशासन ने 100-150 अमेरिकी नागरिकों को उड़ान की अनुमति दी है. यह जानकारी कतर एयरवेज के अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि काबुल से बड़ी सख्या में विदेशी, जिनमें अमेरिकी और अन्य पश्चिमी देश के लोग शामिल हैं, आज कतर एयरवेज की फ्लाइट से काबुल से उड़ान भरेंगे. उन्होंने बताया कि इस फ्लाइट में अमेरिकी और पश्चिमी देशों के नागरिक उड़ान भरेंगे.

यह भी पढ़ें :   भोपाल, मध्य प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन में प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

साथ ही सरकार बनाए जाने के बाद उसकी ओर से विरोधियों और विपक्षियों एक्शन लेने का काम शुरू कर दिया है. तालिबान की नवगठित सरकार ने अफगानिस्तान में अशरफ गनी शासनकाल में मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है.