राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी..!!
राजस्थान में चल रही मानसून की भारी बारिश के बीच अच्छी खबर है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों में अगले दो-तीन दिन तक भारी बारिश होगी। वहीं, बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकेगी। मौसम विभाग की माने तो सामान्य बारिश के आंकड़े से कुछ पीछे चल रहा राजस्थान आगे निकल जाएगा। अब तक औसत से मात्र 3 प्रतिशत बारिश कम दर्ज हुई है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन भी जैसलमेर और कम दबाव क्षेत्र से होकर गुजर रही है। उधर, बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन तीनों समीकरणों को देखें तो अगले एक सप्ताह तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा और भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।