कोटा। चलती ट्रेन के अंदर यात्रियों के बीच 10 फ़ीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मामला चेन्नई से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का है, जहां स्लीपर कोच में अजगर को देखकर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।
स्लीपर कोच में वॉश बेसिन के पास अजगर को देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। डर के मारे यात्रियों ने तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया। अजगर अग्निशमन सिलेंडर के सहारे ट्रेन के गेट पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद डर से यात्रियों ने कोच को खाली कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
वन विभाग और आरपीएफ की टीम ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ने में सफलता हासिल की। विशेषज्ञों ने अजगर को जाल और हुक की मदद से नियंत्रित किया और बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान यात्रियों को अन्य कोचों में स्थानांतरित किया गया, जिससे ट्रेन अपने सफर में थोड़ी देरी से आगे बढ़ी।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि अजगर संभवतः ट्रेन के घने वन क्षेत्रों से गुजरने के दौरान अंदर घुस आया होगा। यह घटना रेलगाड़ियों में सुरक्षा और वन्यजीवों के प्रवेश को रोकने की व्यवस्था पर सवाल उठाती है।
#HawrahTrain #TrainSnake #AjgarRescue #चेन्नईहावड़ारेल #कोटारेलवे #वन्यजीवरेस्क्यू #RPF #यात्रीसुरक्षा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.