गंगापुर सिटी - गंगापुर सिटी में एक अद्भुत घटना हुई है। यहां ग्रामीणों ने स्वयं ही एक अधूरे रेल अंडर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया। उन्होंने न केवल ब्रिज का नामकरण सरपंच हंसराज के नाम पर किया बल्कि एक नाम पट्टीका भी लगा दी। इसके बाद से ग्रामीण इस पुल का उपयोग करने लगे।
आरपीएफ ने दर्ज की रिपोर्ट
जब इस घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर नाम पट्टीका हटवाई और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
ग्रामीणों की मजबूरी
ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे द्वारा इस अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा था। बार-बार शिकायत करने के बावजूद काम में कोई प्रगति नहीं हुई। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। इसलिए उन्होंने स्वयं ही पुल का उद्घाटन करने का फैसला लिया।
पुल की गुणवत्ता पर सवाल
राज्य सरकार की भूमिका
ग्रामीणों का आरोप है कि इस पुल के निर्माण के लिए राजस्थान की पिछली सरकार ने धनराशि स्वीकृत की थी, लेकिन काम में देरी के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य बिंदु
#गंगापुर #अंडरब्रिज #उद्घाटन #आरपीएफ #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.