राजस्थान के टोंक जिले के देवली तहसीलदार कार्यालय में मंगलवार शाम दो पटवारियों के बीच झगड़ा मारपीट में बदल गया। मामला इतना गंभीर हो गया कि पीड़ित पटवारी ने अपने साथी पटवारी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। यह मामला पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष जांच के लिए भेजा गया है।
थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि पटवारी धर्मपाल खोरवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप के अनुसार धर्मपाल खोरवाल हल्का चांदली के शुद्धिपत्र के लिए प्रार्थना पत्र लेकर तहसीलदार कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय में पहले से अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो और पटवारी किशन गर्ग मौजूद थे। जब तहसीलदार ने शुद्धिपत्र का कार्य करने से मना किया, तो धर्मपाल ने कहा कि "सबका काम करते हो, मेरा भी कर दो।"
इस पर किशन गर्ग ने कहा कि शुद्धिपत्र के लिए 1500 रुपए जमा करवाओ। जब धर्मपाल ने पैसे देने से मना किया, तो किशन गर्ग ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया। इसके बाद मारपीट की गई। पीड़ित पटवारी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवा कर मेडिकल परीक्षण भी करवाया है।
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल देवली उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव के दौरान भी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था।
#TonkSlapIncident #RajasthanNews #PatwariFight #Tonk #TehsilNews #PatwariClash #राजस्थान_समाचार #टोंक_खबर #पटवारी_झगड़ा #तहसील_कांड
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.