राजस्थान के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली की खरीद दरों में बड़ी वृद्धि करने का फैसला लिया है।
यह कदम उपभोक्ताओं को अपने घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
जोधपुर डिस्कॉम के एसई घनश्याम चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (RERC) के तहत नेट मीटरिंग और नेट बिलिंग समायोजन की दरों में बदलाव किया गया है।
पुरानी दर: वर्तमान में, घरेलू उपभोक्ता के उपभोग के बाद शेष बची सोलर बिजली यूनिट्स के लिए ₹2.71 प्रति यूनिट की दर से भुगतान किया जा रहा था।
नई दर: अब इस दर में 55 पैसे प्रति यूनिट की बड़ी वृद्धि की गई है। इसके तहत, घरेलू उपभोक्ता को सोलर प्लांट से उत्पादित बिजली देने पर ₹3.26 प्रति यूनिट की दर से भुगतान किया जाएगा।
केवल घरेलू ही नहीं, बल्कि नेट बिलिंग के तहत बड़ी मात्रा में रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादित करने वाले सोलर प्लांट्स से भी सरकार अब ₹3.65 प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी, जो कि पहले ₹2.76 प्रति यूनिट थी।
सोलर संगठन भारत के राष्ट्रीय महासचिव शरद आचार्य ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि "अभी जिस दर से भुगतान मिल रहा था, उसमें 55 पैसे प्रति यूनिट की दर बढ़ाना उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगा और इससे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।"
यह फैसला राजस्थान सरकार की राज्य में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हैशटैग्स:
#RooftopSolar #राजस्थानसरकार #BhajanlalGovernment #SolarEnergy #बिजलीदरबढ़ी #RERC #RenewableEnergy #सौरऊर्जा #RajasthanNews
क्या आप राजस्थान में रूफटॉप सोलर सब्सिडी योजना के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहेंगे?
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.