गंगापुरसिटी। मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत सेवा (वजीरपुर) में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर महिला कृषकों के लिए खुशियां लेकर आया। शिविर में 119 कृषक महिलाओं को सरसों की उन्नत किस्म आरएच-725 के निशुल्क मिनी किट वितरित किए गए।
गांव सेवा की कृषक सुगनो देवी पत्नी गिरिराज मीना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा – “हमने हाल ही में बाजरे की कटाई कर खेतों की जुताई पूरी की थी। ऐसे समय पर सरसों के मिनी किट मिलना हमारे लिए वरदान जैसा है। इससे समय पर बुवाई हो पाएगी और अच्छी पैदावार की उम्मीद है।”
महिला कृषकों ने सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषक साथी योजना ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मजबूत साधन साबित हो रही है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 27,400 किसानों को बीज मिनी किट वितरित किए जा चुके हैं और 32,000 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल चुका है। शिविर में कृषि विभाग ने तारबंदी, पाइपलाइन, फार्मपोंड और कृषि यंत्रों जैसी योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक पंजीकरण कराने का आग्रह किया।
#KisanSathiYojana #SawaiMadhopur #GangapurCity #MustardMiniKit #WomenFarmers #PMFBY #RajasthanNews #SelfReliantWomen #राजस्थान_समाचार #गंगापुरसिटी_खबर